
यूनुस मेमन

कोटा लोरमी रोड ग्राम लखोदन स्थित नवल किशोर और संजय अग्रवाल के पुष्कर पेट्रोल पंप में मंगलवार शाम लूट के प्रयास के मामले के तीनों आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए है। मंगलवार शाम के 8:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवक पुष्कर पेट्रोल पंप लूट के इरादे से पहुंचे थे, यहां एक युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा रहा। बीच में बैठे युवक के पास एक देशी कट्टा था। दो लुटेरे लूट के इरादे से कैशियर की ओर बढ़ ही रहे थे कि इसी दौरान गलती से कट्टा चल गया और गोली जमीन पर लगी। लुटेरे नौसिखिया थे ,उनसे दूसरा राउंड लोड नहीं हुआ। जिस कारण तीनों भाग खड़े हुए। तीनों ने अपना चेहरा ढक रखा था और उनके मोटरसाइकिल का नंबर भी नहीं था। पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकेबंदी की लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे ।

घटना के बाद बुधवार को एसएसपी पारुल माथुर घटनास्थल पर पहुंची और जांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आरोपियों की तलाश तेज करने को कहा। इस मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी ग्रामीण के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। वही लुटेरों के संबंध में किसी भी तरह की सूचना देने वाले के लिए ₹5000 इनाम राशि की भी घोषणा एसएसपी ने की है । कोटा पेट्रोल पंप लूट के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में एसडीओपी आशीष अरोरा, थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, एस ई सी यू प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव, यूएन शांत कुमार ,अजय वारे, प्रभाकर तिवारी, निलाकर सेठ, बलवीर सिंह, निखिल जाधव, दीपक यादव ,गोविंद शर्मा, वीरेंद्र गंधर्व, रवि श्रीवास, मिथिलेश सोनवानी और दीप कवर की टीम गठित की गई है । वहीं पुलिस अधिकारियों के नंबर के साथ आरोपियों की जानकारी देने के लिए ₹5000 नगद पुरस्कार की भी घोषणा की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 398 , 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि लूट की कोशिश करने पहुंचे लुटेरे नौसिखिया थे इसलिए वे सफल नहीं हो पाए ।वही उनके आसपास के क्षेत्र के होने की भी संभावना है जिस कारण से वे घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से गुम हो गए।
