एन.सी.सी. एलुमनाई बिलासपुर के सहयोग से आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर

माननीय प्रधानमंत्री की अनुसंशा से रक्षा मंत्रालय के अधीन देशभर की एन.सी.सी. की पूर्व छात्र/छात्राओं की संगठित संस्था “एन.सी.सी. एलुमनाई” नित नए लोकोपकारी कार्य कर रही है।

इसी कड़ी में एन.सी.सी. एलुमनाई बिलासपुर के शा. जे.पी.वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर के पूर्व एन.सी.सी. सैनिकों ने इस 07 मई 2023 दिन रविवार को विश्व थैलासीमिया दिवस के अवसर पर बिलासपुर शहर समाजसेवी संस्था जज़्बा एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के साथ मिलकर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित किया गया। यह छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम अवसर था जब एन.सी.सी. के पूर्व कैडेट्स ने इस तरह की आयोजन में सहभागिता की।

उक्त रक्तदान शिविर में कुल 470 यूनिट रक्त इकट्ठा हुए, जो प्रदेश के लिए अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। जिसे पंजीकृत ब्लड बैंक के माध्यम से प्रदेशभर के थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक रक्तदाताओं को हेलमेट व वाहन लर्निंग लाइसेंस उपहार स्वरूप प्रदान की गई। एन.सी.सी. एलुमनाई बिलासपुर की ओर से सेवाओं हेतु त्रिलोक सिंह जाट (2002 बैच), मनमोहन साहेब टण्डन (2005 बैच), सुश्री कमलेश सिंह (2009 बैच), महेन्द्र चतुर्थी (2011 बैच), कुंदन श्रीवास (2012 बैच) रणवीर सिंह (2013 बैच), दुर्गेश साहू (2016 बैच), दुर्गेश धीवर (2016 बैच) उपस्थित रहे।

More From Author

आशीर्वाद वैली में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान में झांकी के साथ भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव का प्रसंग किया गया प्रस्तुत

आईटीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी के मामले में फरार दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया, इधर सरकंडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर नाबालिग को पकड़ा जो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लंबे वक्त से कर रहा था किशोरी के साथ अनाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts