


कांग्रेस के 5 साल के राज में प्रदेश सहित बिलासपुर में अपराध का बढ़ता ग्राफ चुनावी मुद्दा बना । उस दौरान लगातार विपक्ष के नेता अमर अग्रवाल बिलासपुर में घटने वाली चाकू बाजी और अन्य अपराधों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहे, जिन्होंने दावा किया था कि भाजपा की सरकार बनते ही अपराधी बिल में दुबक जाएंगे और चाकू बाजी की घटनाएं पूरी तरह बंद हो जाएंगी लेकिन इधर पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर बिलासपुर में घटती चाकू बाजी की घटनाओं को लेकर अब पूर्व विधायक शैलेश पांडे हमलावर होते दिख रहे हैं, जिन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिलासपुर में हर 2 दिन में चाकू बाजी की घटना हो रही है। बिलासपुर में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए उन्होंने हाल ही में व्यापारी के 11 लाख रुपए चोरी होने के मामले को भी मुद्दा बनाया।
जिस तरह भाजपा ने बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाकर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी शायद कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर राजनीतिक जमीन तलाश रही है।
