


घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट तार बाहर थाने में दर्ज कराई गई थी। होटल शिवनेरी गली कौशलेंद्र राहुल लॉ कॉलेज के पास रहने वाले अनिल कुमार तिवारी ने 2 मार्च रात को अपने घर के बाहर अपनी यामाहा मोटरसाइकिल पार्क की थी, अगली सुबह जब वे सो कर उठे तो देखा कि उनकी बाइक गायब है। किसी ने उनकी मोटरसाइकिल चुरा ली थी, जिसकी रिपोर्ट तारबाहर थाने में दर्ज की गई । पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर की तलाश आरंभ की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चोर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने गांधी चौक के पास एक यामाहा बेचने की कोशिश करते दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पूछने में दोनों ही यामाहा मोटरसाइकिल संबंधी कोई भी कागजात नहीं पेश कर पाए । संदेह होने पर पुलिस उन्हें थाने लेकर आई, जहां कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार कर ली। दोनों में से एक चोर नाबालिग निकला। पुलिस ने उनके कब्जे से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 N 1287 बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर चंदुवा भाटा निवासी धीरज सिंह और उसके नाबालिक साथी को गिरफ्तार किया है।

