

जिले में हो रहे् मोटर साइकिल एवं लोहे के सामान की चोरी की लगातार शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में हमराह स्टाफ अपराध विवेचना / शिकायत जांच पर ग्राम मानिकचौरी, कोकड़ी की तरफ रवाना हुआ था दौरान शिकायत जांच के जरिये मुखबीर सूचना मिली कि केशव सिंह साकिन कोकड़ी का एक सप्ताह पूर्व से अपने घर में लोहे का सामान छिपाकर रखा है तथा ब्रिकी करने के लिये ग्राहक तलाश रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम जलसो पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी केशव सिंह पिता स्वर्गीय बिहारी सक्सेना उमर 53 साल निवासी कोकड़ी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से ट्रैक्टर का लोहे का केंजवील,लोहे का पैरा कट्टी मशीन,लोहे का खिड़की का पल्ला,3 नग चार पहिया वाहन टायर लगा लोहे का डिक्स,साइकिल के फ्रेम का टुकड़ा,साइकिल का रिंग, लोहे का कांटा तार व जाली को समक्ष गवाहन जप्त कर चोरी के संदेह पर पूछताछ करने से आरोपी द्वारा चोरी का सामान होना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, सउनि दाऊ राम बरेठ आरक्षक हरिशंकर चन्द्र, शिवधन बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।
