हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक शपथ दिलाने वाले प्रधान पाठक का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फूंका पुतला, कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा ज्ञापन, इधर दोषी प्रधान पाठक को डीईओ ने किया सस्पेंड

यूनुस मेमन

22 जनवरी को जब पूरे देश भर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आसमान छूता उत्साह था और जगह-जगह आयोजन किया जा रहे थे उसी दिन रतनपुर क्षेत्र के ग्राम मोहतराई में रहने वाले प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर ने एक बार फिर अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय दिया। रतनलाल ने गांव के कुछ व्यक्तियों और बच्चों को चौक चौराहा में इकट्ठा किया और उन्हें यह शपथ दिलाने लगा कि वे ब्रह्मा ,विष्णु, महेश को भगवान नहीं मानेंगे। उनके द्वारा हिंदू देवी देवताओं को गाली दी गई और पूजा पाठ नहीं करने की शपथ दिलाई गई।

बताया जा रहा है कि इस प्रधान पाठक द्वारा भोले भाले मासूम छात्र-छात्राओं को भी अक्सर इसी तरह की शपथ दिलाई जाती है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस मामले में दोषी प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए रतनपुर पुलिस को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही विरोध में रतनपुर महामाया चौक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित समग्र हिंदू समाज द्वारा प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर का पुतला दहन किया गया।

हालांकि स्कूल में बच्चों को हिंदी देवी देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाने वाले इस मानसिक रूप से रुग्ण हेड मास्टर को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
रतनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला भरारी में पदस्थ हेड मास्टर रतनलाल सरोवर ने बच्चों और कुछ युवकों को हिन्दू देवी देवताओं को न पूजने की शपथ दिलाई थी। उसने बच्चों को यह शपथ दिलाई थी कि वे कभी भी हिंदू धर्म के किसी भी देवी देवता की पूजा नहीं करेंगे। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे संगठन उनके खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इधर दोषी प्रधान पाठक और उनके समर्थक दलील दे रहे हैं कि प्रधान पाठक तो बाबा साहब अंबेडकर द्वारा ली गई 22 प्रतिज्ञा का वाचन कर रहे थे लेकिन असल में प्रधान पाठक अपना एजेंडा खेल रहे थे ।आपको बौद्ध और हिंदू विरोधी साबित करने की कोशिश में उनके द्वारा इस तरह की हरकत पहले भी की जा चुकी है, हालांकि यह अकेला मामला नहीं है। कोंडागांव में भी ग्राम पंचायत कोनगुड़ , पोल पापारा प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रेम कुमार टंडन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत को संबोधित करते हुए केवल संविधान को मानने और अन्य धर्म को पाखंड बताते हुए भगवान श्री राम और भगवा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई , इसके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग की है।

इन दोनों मामलों में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। कहा गया कि कुछ कथित बुद्धिस्ट द्वारा लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ जहर उगला जा रहा है ।बार-बार सनातनियों के सब्र की परीक्षा ली जा रही है। ऐसे तत्वों को सुधर जाने या फिर सुधार देने की चेतावनी दी गई है। रतनपुर में प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर के पुतला दहन कार्यक्रम मेंदीपक ठाकुर जिला महामंत्री विश्व हिन्दू भोला मराठा,,आतिश ठाकुर रूपेश शुक्ला दीपक अवस्थी, कलसे धीवर, प्रकाश धीवर, श्यामा चरण. शिवम,आकाश यादव प्रकाश धीवर असमीत सोनी सोनू ओम पांडेय सागर ठाकुर प्रकाश चंद्राकर सोनू प्रभात ऋषि आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:35