
आशिक खान

सूरजपुर जिले रामानुजनगर के कैलाशपुर मे आज राम भक्तो के द्वारा शोभा यात्रा निकाला गया
जहाँ सबके राम,, मंगल भवन आमंगल हारी,, से गुंजा रामानुजनगर का कैलास पुर, आज सुबह से ही क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं पुरुषो बच्चों मे उत्साह का माहौल देखा गया
लोगों ने गांव के देवालय एवं मंदिरो मे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया
वहीं आज प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह भी कैलाश पुर पहुंचकर माता दुर्गा मंदिर स्थित पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा मे शामिल हुए,
वहीं शोभा यात्रा मे गांव के वरिष्ठ ग्रामीण व रामभक्त काफी संख्या मे शामिल हुए थे
, औऱ बहुत ही सालीनता के साथ शोभा यात्रा निकाली गई थी।

जहाँ जयकारा जय श्री राम लला के साथ शोभा यात्रा का समापन धूम धाम से किया गया
इस अवसर पर लखन धारी साहू, अनिल साहू, भईया लाल साहू, कन्हैया लाल साहू, संतोष साहू रामनन्दे साहू, महादेव, सागर सिंह, सहित काफी संख्या मे ग्रामवासी शोभा यात्रा मे शामिल थे l
