

आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन शुभ अवसर पर श्री राम नाम बैंक और बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा बिलासपुर पर 11000 दीपक का वितरण किया गया ।
बिलासपुर गौ सेवा धाम निरंतर बीमार एक्सीडेंटल गौ माता का उपचार का कार्य कर रही है एवं राष्ट्र जागरण के कार्य पर निरंतर कार्य कर रही है आज लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पूजा अर्चना कर गौ सेवकों ने दीपक का वितरण आरंभ किया साथ पर रोड पर चलते हुए लोगों को प्रसाद वितरण भी किया गया इस पर गोबर के बने हुए दीपक भी गौ सेवकों ने वितरण किया साथ ही भजन कीर्तन करते हुए गौ सेवक सदर बाजार गोल बाजार जूना बिलासपुर दयाल बंद होते हुए बस स्टैंड रोड पर दीपक बांटे गए ।

रात्रि पर गोबर से बने हुए दीपक से विजया पुरम निवास पर दीपक जलाकर लिखा गौ माता राष्ट्रमाता इस अवसर पर बिलासपुर गौ सेवा धाम के प्रमुख विपुल शर्मा जी एवं आशीष त्रिपाठी जी शत्रुघ्न कृष्ण शुभम शुक्ला बाबू भाई आशीष जाजोदिया आशीष यादव विधु साहू आदर्श शर्मा हर्ष शर्मा गौरव शर्मा विनय शर्मा सोम शेखर हेमंत हारने, प्रवीण सोनी , कामता शुक्ला, भानु गुप्ता, साहु जी RI पुष्पदंत शर्मा, विकास, चीकू, पवन शर्मा, प्रदीप शर्मा गुप्ता जी,

