डीपी विप्र कॉलेज के यूथ कार्निवाल में शामिल हुए महापौर यादव, शहर अध्यक्ष पांडेय व सभापति नजीरुद्दीन

देश और समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी युवाओं की है: रामशरण
० डीपी विप्र कॉलेज के यूथ कार्निवाल में शामिल हुए महापौर यादव, शहर अध्यक्ष पांडेय व सभापति नजीरुद्दीन
० विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
बिलासपुर। विद्यार्थी जीवन में हर किसी की अपनी मंजिल होती है। उस मंजिल को प्रा’ करने के लिए हम लोग सतत प्रयास करते हैं। कई लोग नौकरी के लिए पढ़ाई करते हैं तो बहुत लोग व्यापार करने के लिए। बहुत लोग समाज सेवा के लिए तालीम लेते हैं, लेकिन अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए आज आप सब लोगों की जरूरत है। पढ़ाई करके इस देश को अच्छा समाज, अच्छी संंस्कृति देने की जिम्मेदारी युवाओं की है, क्योंकि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार को डीपी व्रिप कॉलेज में आयोजित यूथ कॉर्निवाल और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय और सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेयर श्री यादव ने आगे कहा कि डीपी विप्र कॉलेज का इतिहास बहुत ही पुराना है। जब ये कॉलेज शुरू हुआ था, तब यहां 1०7 छात्र-छात्राएं पढ़ते थ्ो। जब मैंने यहां 1982 में एडमिशन लिया था, तब यहां 17०० छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थ्ो। आज वर्तमान में यहां की संख्या 5००० से ऊपर है। यह कल्पना कीजिए कि जिन्होंने इस कॉलेज को शुरू किया था, उनकी सोच क्या थी। उन्होंने एक छोटी सी जगह से कॉलेज का संचालन शुरू किया और आज इसने छत्तीसगढ़ के प्रथम कॉलेज के रूप में स्थान बनाया है। इसका श्रेय यहां की प्रबंध समिति और प्राध्यापकों को जाता है। यहां के पढ़ने वाले स्टूडेंट्स, जो संस्कृति, पढ़ाई या ख्ोल के क्ष्ोत्र में अपना लोहा मनवा रहे हों। लगातार मेहनत करते-करते आज छत्तीसगढ़ स्तर के कॉलेज के रूप में पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि मेरी अपनी सोच है कि नंबर वन आना बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसे बरकरार रखना बहुत कठिन है, जिसे आप लोगों ने बरकरार रखा है। हर व्यक्ति में कुछ खासियत होती है।

इसलिए सालभर में हम लोग प्रतिभाओं को दिखाने और उनके विचारों को साझा करने के लिए इस तरह का आयोजन करते हैं, ताकि हमारे छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के मंच मिल सके और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। कार्यक्रम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री पांडेय ने भी संबोधित करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री तंबोली, प्रशासन समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लक्की यादव, पूर्व छात्र नेता अविनाश सेठी, गोविंद सेठी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

विचार भले ही अलग हों, पर एकता की भवना जरूर हो: नजीरुद्दीन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति श्री नजीरुद्दीन ने कहा कि आज के युवाओं के कंधों पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है। आप लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन देशप्रेम की भावना एक जैसी होनी चाहिए। हमें हर समय एकता का प्रदर्शन करना है, क्योंकि आज देश में जिस तरह से वैमन्स्यता फैलाई जा रही है, वह चिंता का विषय है। इस चिंता को मिटाने का दायित्व युवा पीढ़ी का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!