बिलासपुर पुलिस में एक बार फिर से निजात अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र में वृहद कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। अभियान के तहत सीपत पुलिस ने ग्राम भिल्मी आवास पारा में रहने वाली आरोपी अंजली वर्मा के पास से 7 लीटर महुआ शराब पकड़ा है, जिसकी कीमत ₹1400 है ।अंजली वर्मा अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर उसे बेचा करती थी। पुलिस ने रेड डालकर उसके घर से यह शराब जप्त किया।
सरकंडा पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए चांटीडीह रपटा चौक के पास से आरोपी सूरज श्रीवास को गिरफ्तार किया, जिसके पास तलाशी में 7 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ।
चकरभाटा पुलिस ने भी ग्राम पिरैया फूल चौक में रहने वाले संदीप भारद्वाज के पास से 70 लीटर अवैध शराब जप्त किया है जिसकी कीमत ₹7000 है ।आरोपी के पास से ₹2770 शराब बिक्री के भी जप्त किए गए हैं। आरोपी संदीप भारद्वाज अपने घर के कोठार में अवैध रूप से शराब छुपा कर बेच रहा था।
निजात अभियान के तहत सरकंडा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो गांजा पकड़ा है, जिसकी कीमत ₹20,000 है। इस मामले में परसाई डबरी पारा निवासी राजकुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ग्राम परसाही हाईवे जाने वाले रास्ते में पहुंची जहां उसने रामकुमार सूर्यवंशी को रंगे हाथों पकड़ा, जिसके पास मौजूद प्लास्टिक के बोरे में दो किलो गांजा था।
रतनपुर पुलिस ने भी रानीगांव में रहने वाले देवी यादव के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ा है जिसकी कीमत ₹1200 है। देवी यादव अपने घर के आंगन में अवैध रूप से यह शराब बेच रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़।