दो नाबालिग मोटरसाइकिल चोरों के पास से कोतवाली पुलिस ने किये पांच चोरी के वाहन बरामद, तो वही सट्टा खिलाने वाले चार आरोपी भी पकड़े गए

बिलासपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग किशोर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है । सूचना के बाद पुलिस ने मधुबन रोड दयालबंद निवासी उस नाबालिक को पकड़ा जिसके पास सीजी 10 ए x7049 क्रमांक की एक्टिवा थी। पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस की कड़ाई के आगे वह टूट गया और उसने बताया कि उसने यह एक्टिव चोरी की है। इतना ही नहीं उसके घर से दो और एक्टिवा बरामद हुए, जिनके नंबर प्लेट सीजी 10 BG 6254 और सीजी 10×4306 थे । आरोपी के पास से कुल तीन चोरी के वाहन बरामद हुए।


तो वहीं दयालबंद मधुबन रोड में रहने वाले एक और नाबालिक के पास से पुलिस ने एपिटर जप्त किया। आरोपी ने यह जुपीटर वाहन तोरवा क्षेत्र से चोरी किया था। उसके घर से एक और जुपिटर वाहन भी बरामद किया गया है दोनों ही गाड़ी के नंबर प्लेट नहीं थे। दोनों ही नाबालिक आरोपियों से जप्त पांच वाहनों की कीमत 1 लाख 90000 रु बताई जा रही है ।बिलासपुर में कम उम्र के चोरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो पुलिस के लिए चिंता का सबब है।

तो वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने जुवा सट्टा खेलने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर कुछ लोग जुआ सट्टा पर दाव लगा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने खटीक मोहल्ला निवासी राजेश्वर दुबे, शुभम पांडे, राजेश नामदेव और भगवान शंकर नारियल कोठी को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि यह लोग सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा पट्टी लिख रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!