


ऑपरेशन निजात के तहत कोटा पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब पकड़ा है । महुआ शराब बेचने के आरोप में 2 पुरुष और 2 महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 65 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा पारा बिल्ली बन्द में कुछ लोग अपने घर से अवैध शराब बेच रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्यवाही की तो यहां पुलिस के हाथ शिवकुमार धनुहार, राजकुमारी धनुहार ,वैशाखु धनुहार और त्रिवेणी धनुहार मिले। एक परिवार के पास से 35 तो दूसरे के पास से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
