


बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के लमेर घाट में 5 मई की शाम अचानक गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव (निवासी ग्राम लमेर) के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल के मुताबिक, पूछताछ में घायल गिरजाशंकर ने बताया कि वह अपने दोस्त दीपक रजक के साथ गांव में घूम रहा था। इसी दौरान दीनू भोई की दुकान के पास उनकी मुलाकात दोस्त छबि यादव से हुई। बातचीत के दौरान छबि ने दोस्तों को पिस्तौल दिखाई, जिसे उन्होंने नकली समझा। इसी बीच दुर्घटनावश छबि यादव के हाथ से ट्रिगर दब गया और गोली चली गई, जो गिरजाशंकर के बाएं पैर में जा लगी।

घायल को अस्पताल पहुंचाने और भर्ती कराने वाले युवक की पहचान भी छबि यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने छबि यादव की निशानदेही पर पिस्तौल बरामद कर ली है और यह जांच कर रही है कि उसके पास हथियार कहां से आया।
पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और जल्द ही पिस्तौल की सप्लाई चैन का खुलासा होने की उम्मीद है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, हालांकि पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की है।
