


विकासखंड भाटापारा के ग्राम खोखली में शनिवार बैग लेस डे पर शास. पूर्व माध्यमिक शाला खोखली के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अनोखे अंदाज में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया । संकुल प्राचार्य एक के कुर्रे एवं संकुल समन्वयक लोचन नेताम द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस गेम्स में नाट्य विधा में राष्ट्रीय स्तर पर नौटंकी,कथा, कहानी विधा के माध्यम से पाठ्यक्रम का अध्यापन कराने के नवाचारी प्रयासों के लिए शिक्षिका शशि तिवारी की अगुवाई में बरसात की फुहारों के बीच गाजे-बाजे के साथ ग्राम भ्रमण करते हुए स्कूली बच्चों के घर शिक्षको की टीम पहुंची एवं पालकों के साथ विद्यार्थियों को शाला प्रवेश के लिये निमंत्रण देकर शंखनाद एवं गाजे-बाजे के साथ ग्राम में रैली भजन कीर्तन करते हुए स्कूल लाकर विद्यार्थियों को शाला प्रवेश कराया गया।

प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम का शिक्षिका शशि तिवारी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड कर कार्यक्रम का लिंक भी शेयर किया गया है।
प्रवेश उत्सव के लिए शिक्षिका शशि तिवारी “चल ना जाबो संगी मोर, चल न जाबो भैया मोर हमू मन स्कूल पढ़े बर” स्वरचित गीत का गायन भजन कीर्तन शैली में प्रस्तुति तैयार की थी जिसका गाजे-बाजे की ताल गायन करते हुए बच्चों का प्रवेश कराया गया।इस दौरान कक्षा छठवीं से आठवीं के बच्चे शिक्षकों के साथ रैली की शक्ल में झूमते गाते नचाते स्कूल पहुचे। स्कूल पहुंचे

विद्यार्थियों को मां सरस्वती की आराधना के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। ग्राम के प्रतिनिधियों संकुल प्राचार्य,शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर बच्चों का अभिवादन किया। स्कूल चले हम के थीम पर आयोजित शाला प्रवेशोत्सव के विशेष आयोजन के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल, एबीईओ भास्कर देवांगन, मुन्ना नेताम, बीआरसी लेख राम साहू ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर सरपंच-दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, शाला विकास समिति अध्यक्ष अजित धृतलहरे, उपाध्यक्ष इतवारी भारद्वाज,प्राचार्य ए, आर, कुर्रे,प्रधान पाठिका श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, शिक्षक गण सी पी ध्रुव ,अशोक शर्मा, गायत्री सोनवानी, कमलेश वर्मा , एन के वर्मा ,ओ पी राठौर ,शरद यादव,ए तिर्की,श्री आर के वर्मा प्रेरणा ठाकुर ,सुषमा साहू, चंद्रकली नेताम ,अनीता जागड़े, संगीता दिवेदी, सिंग ,कल्पना मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं पालक उपस्थित थे। उक्त जानकारी ब्लॉक मीडिया समन्वयक मुकेश देवांगन ने दी।
