ग्राम महमंद में “चेतना अभियान – आओ संवारे कल अपना” के तहत भव्य खेल महोत्सव का समापन

बिलासपुर। जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा संचालित “चेतना अभियान – आओ संवारे कल अपना” के अंतर्गत ग्राम महमंद में एक माह तक चले खेल महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा और सामाजिक जागरूकता का संचार करते हुए सैकड़ों बच्चों व युवाओं को एक मंच प्रदान किया।

इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर एवं जिलाधीश श्री संजय अग्रवाल उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने की। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जयसवाल, सीएसपी श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या, सरपंच श्रीमती पूजा निर्मलकर, श्री विक्की निर्मलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मंच पर मौजूद रहे।

इस खेल महोत्सव में 200 से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेलों – फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और दौड़ आदि में भाग लिया। 13 युवा प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन बच्चों ने पूरे माह भर उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

समापन समारोह में 118 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए। विशेष रूप से जीवधारणी फाउंडेशन के श्री विकास वर्मा और उनकी टीम को आयोजन में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह नृत्य, गीत और मोबाइल की लत पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक श्री उमाशंकर पांडे ने किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह की प्रेरणा और मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को मोबाइल और नशे की लत से दूर कर खेल व रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है। श्री सिंह ने कहा कि यदि बच्चों को सही मंच और मार्गदर्शन मिले, तो वे समाज का गौरव बन सकते हैं।

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने “आओ संवारे कल अपना” अभियान की सराहना करते हुए इसे आज की सामाजिक चुनौतियों के खिलाफ एक सार्थक प्रयास बताया।

यह आयोजन ग्राम महमंद ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है, जो बताता है कि पुलिस और समाज मिलकर किस प्रकार सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!