

सरकंडा पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ा है। यह मोटरसाइकिल चोर गिरोह काफी दिनों से सरकंडा क्षेत्र में सक्रिय था। आला अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद सरकंडा पुलिस एक टीम का गठन कर मोटरसाइकिल चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति कपिल नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल में घूम रहे हैं और लोगों को रोक रोक कर गाड़ी खरीदने- बेचने संबंध में चर्चा कर रहे हैं। संदेह होने पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर दो संदिग्ध युवकों को दौड़ा कर पकड़ा। पहले तो वे पुलिस को गुमराह करते रहे ,बाद में अशोक नगर सरकंडा निवासी 19 वर्षीय उत्तम साहू और उसके एक नाबालिग साथी ने बताया कि दोनों सरकंडा क्षेत्र में घूम घूम का मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और उन्हें औने पौने दाम में बेच देते हैं । उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से छह मोटरसाइकिल चोरी करने और कपिल नगर के पास खाली प्लॉट में झाड़ियों में छुपा कर रखने की बात बताई गई। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के छह मोटरसाइकिल इनके पास से बरामद हुए, जिनकी कीमत ₹2 लाख 25000 है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, संजीव जांगड़े, विवेक राय, राकेश यादव का विशेष योगदान रहा।

इधर सरकंडा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 15 दिन के भीतर अपहृत नाबालिग बालिका को रायपुर के कुरूद से बरामद किया। इसके लिए पुलिस को 2 दिन का कैंप भी लगाना पड़ा। सरकंडा क्षेत्र के विवेकानंद नगर कॉलोनी फेस- वन में रहने वाला 19 वर्षीय राहुल साहू इलाके की एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि नाबालिग किशोरी चिंगराजपारा निवासी संदेही राहुल के साथ है। पुलिस ने राहुल साहू का करंट लोकेशन निकाला जो धमतरी कुरूद में मिला। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और 2 दिनों तक आरोपी को तलाशती रही। पुलिस ने कैंप लगाकर नाबालिग किशोरी का फोटो दिखाकर लोगों से जानकारी हासिल की, इससे वह राहुल साहू तक पहुंच पायी। राहुल साहू के पास से ही नाबालिग किशोरी बरामद भी हुई। पता चला कि इस दौरान उसने कई मर्तबा नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं, इसलिए पुलिस ने अपहरण, बलात्कार के अलावा 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले को सुलझाने में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक. सत्यनारायण देवांगन, पिता राकेश टाण्डेय, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू, मनीष वाल्मिकी, मे. आर.एस. राखी यादव का विशेष योगदान रहा।
