

प्रवीर भट्टाचार्य


कोयले से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर फूल से नीचे नदी में जा गिरा। दुर्घटनाओं के पीछे पुल की बनावट को दोषी ठहराया जा रहा है । यह दुर्घटना गौरेला अनूपपुर मुख्य मार्ग के हर्रा टोला गांव में हुई । दुर्घटना कारी ट्रक छत्तीसगढ़ से कोयला भरकर मध्यप्रदेश के जैतहरी पावर प्लांट जा रहा था। रास्ते में पुल पर चालक ट्रक चलाते हुए नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे नीचे नदी में जा गिरा। दुर्घटना में चालक और हेल्पर को चोट आई है। बताया जा रहा है कि इस पूल में अचानक खतरनाक मोड़ आ जाता है जिस कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने पुल को सीधे बनाने की कई बार मांग की, लेकिन प्रशासन ने इसे अनसुना कर दिया। इस सड़क हादसे के बाद यह मांग एक बार फिर से उठने लगी है।
