मंडला के नर्मदा पुल पर बड़ा हादसा टला, मिर्गी का दौरा पड़ने से ट्रैक्टर चालक पुल पर गिरा

आकाश दत्त मिश्रा

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में महाराजपुर मध्य स्थित नर्मदा पुल पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर चलाने के दौरान अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वह ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। चालक के गिरते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर स्वतः आगे बढ़ने लगा और उसी चालक को अपनी चपेट में लेने लगा।

यात्रियों में मची अफरातफरी

ट्रैक्टर को बिना ड्राइवर के तेजी से आगे बढ़ते देख पुल से गुजर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने सुरक्षित जगहों पर भागकर खुद को बचाया। इसी बीच, ट्रैक्टर पुल के किनारे लगे लोहे के पाइप से टकराकर रुक गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए घायल चालक को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यदि ट्रैक्टर पुल के पाइप से नहीं टकराता तो वह चालक सहित सीधे नर्मदा नदी में गिर सकता था, जिससे उसकी जान जाने की आशंका थी।

भीषण जाम, एक घंटे बाद सुचारु हुआ यातायात

इस घटना के कारण पुल पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग परेशानी में फंस गए। स्थानीय पुलिस और यातायात विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को सुचारु रूप से चालू किया।

पुलिस की अपील

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर और भारी वाहनों के चालकों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो वाहन चलाने से बचें। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की मेडिकल जांच भी करवाई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह आगे वाहन चलाने के योग्य है या नहीं।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली और कहा कि ट्रैक्टर यदि पुल से नीचे गिर जाता तो यह एक बड़ी दुर्घटना बन सकती थी। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पुल पर सुरक्षा इंतजाम और कड़े किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

(रिपोर्ट: मंडला संवाददाता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!