


उस दृश्य की जरा कल्पना कीजिए जब एक पिता सुबह-सुबह उठकर अपने छोटे बेटे के हाथ पीले करने के उद्देश्य से उसके लिए बहू पसंद करने जाता है। घर पर पत्नी इंतजार कर रही होती है कि पति कोई शुभ समाचार लेकर आएंगे, लेकिन घर के बाहर एक एंबुलेंस ठहरती है और उस एंबुलेंस से उतारा जाता है पति का शव। एक झटके में जैसे सारा संसार ही उजड़ जाता है।

ऐसा ही कुछ हुआ मुंगेली के बड़ा बाजार इलाके में रहने वाले पन्नालाल यादव के साथ
पेशे से कारपेंटर पन्नालाल यादव सोमवार सुबह अपने छोटे बेटे के लिए लड़की पसंद करने के लिए बस से बिलासपुर आए थे, जहां से वे बिलासपुर निवासी साढू भाई के साथ उनकी बाइक पर बैठकर छतौना गए थे । दोनों ही लड़की देख कर शाम को मोटरसाइकिल से लौट रहे थे।

स्प्लेंडर बाइक क्रमांक सीजी 10 एल 9461 को पन्नालाल यादव के साढू श्याम यादव चला रहे थे और पन्नालाल पीछे बैठे हुए थे । यह दोनों छतौना मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी उलटी दिशा से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आई और इन्हें टक्कर मारकर भाग गई । इस हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे श्याम यादव को तो खास चोट नहीं आई लेकिन दुर्घटना में पन्ना लाल यादव मुंह के बल सड़क पर गिर गए। जिससे उनके नाक और सर पर गंभीर चोट आई ।तत्काल आसपास जुटे लोगों ने 112 की मदद से उन्हें सिम्स पहुंचाया लेकिन सर पर गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

इधर जैसे ही इसकी सूचना उनके बेटे रोहित यादव को हुई तो वे भागे- भागे बिलासपुर पहुंचे । मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मर्ग कायम किया है।
ठंड से हो गई मौत

इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसी कड़ाके की ठंड में खुले में रहने के कारण रिक्शा चालक की ठंड से अकड़ कर मौत हो गई। चिंग राजपारा निवासी रामकुमार पेशे से रिक्शा चालक था। बताया जा रहा है कि उसने कुछ दिन पहले ही अपना रिक्शा खरीदा था। रोज की तरह वह रात में अपने रिक्शे में ही सवार होकर सवारी की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी दौरान पड़ रही कड़ाके की ठंड से उसका शरीर अकड़ गया और उसकी मौत हो गई । सुबह तेलीपारा वृंदावन परिसर के पास लोगों ने उसके शव को देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है, साथ ही कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुख्ता तौर पर कहा जा सकेगा कि रामकुमार की मौत ठंड से हुई है या फिर मौत की वजह कुछ और है।

जहर सेवन से भी हुई युवक की मौत
देवरी खुर्द निवासी 21 वर्षीय रामकुमार साहू ने 30 दिसंबर की शाम किसी कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसका इलाज पुराना पावर हाउस चौक स्थित स्वास्तिक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सिम्स रेफर कर दिया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई ।अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रामकुमार साहू ने किस वजह से कीटनाशक का सेवन किया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
