यूनुस मेमन
तेज रफ्तार बस के लापरवाह चालक ने पुलिस वाहन को ही टक्कर मार दी। बुधवार की रात तारबाहर थाने के ए एसआई संजय शर्मा और उनकी टीम किसी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही पुष्पराज बस सर्विस की बस के लापरवाह चालक ने तेज गति से बस चलाते हुए पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पुलिस वाहन के एक तरफ का दरवाजा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टक्कर मारने के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। वहीं फरार बस चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना बड़े हादसे का रूप ले सकती थी।उनकी किस्मत अच्छी है कि किसी की जान नहीं गई।