योग एवं समाज के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए भारत गौरव सम्मान से सम्मानित की गई बिलासपुर की बिंदु करण सिंह…

आपको बताने में हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि बिंदु सिंह जी प्रतिष्ठित कछवाहा परिवार की बहू जो पिछले 15सालों से समाजसेवा से जुड़ी हैं उनको कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. इस बार उन्हें रायपुर में पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में विश्व मानव अधिकार फाउंडेशन की तरफ से महिलाओं एवं किशोरों की शिक्षा प्रोत्साहन व महिला उत्पीड़न पर कार्य करने एवं योग की शिक्षा के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए “भारत गौरव सम्मान” दिया गया। जो वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है .बिंदु जी बहुत सारी समाजसेवी संस्थाओं में जुड़ कर भी कार्य कर रही है, जिसमें लारेल्स फाउंडेशन, महिला जागृति समूह, हिंदू क्षत्रिय वाहिनी में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं।


बिंदु जी अभी वर्तमान में नशा मुक्ति पर भी काम कर रही हैं तथा वर्तमान में बाल संप्रेक्षण गृह बिलासपुर में योग की शिक्षा किशोर बालकों को दे रही हैं। साथ ही 2007 से योग प्रशिक्षण नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर व जल संरक्षण एवं पंचायत भवन में विविध क्षेत्रों के शिविरार्थियों के लिए योग की कक्षाएं लगा चुकी हैं।
हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!