

विप्लब् कुंडू
पखांजूर

कांकेर में रविवार की देर रात दीवार गिरने से एक पूरे परिवार की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बेटियां और उनके माता-पिता शामिल है ।तेज बारिश के चलते पखांजूर के बांदे थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत विकास परली के पीवी 110 निवासी परिमल मल्लिक अपनी पत्नी सुमित्रा मल्लिक और तीन बेटियों प्रतिभा प्रीति और श्रुति के साथ दीवार ढहने की वजह से चल बसे। बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार देर रात गिर पड़ी, जिससे पूरा परिवार दब गया। सुबह होने पर ग्रामीणों को हादसे का पता चला ।उफनती पूर्णा नदी की वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में प्रशासनिक अमले को देर लगी। मकान में शव के हालात को देखकर ऐसा लग रहा है कि मलबा ढहने के दौरान छोटी बेटी को मां ने बचाने का प्रयास किया था, लेकिन फिर भी परिवार में कोई भी सदस्य बच नहीं पाया। बारिश के चलते शवो को अस्पताल तक ले जाना भी मुश्किल साबित हुआ । खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर भी मौके पर नहीं पहुंच पाया।
परोलकोट क्षेत्र के इरपनार
पी, व्ही, 110,,,में
कल रात को लगभग,, 12 बजे के बाद,, अति बृष्ठि,, होने के कारण,, घर का दीवार,, गिरने से, परिवार,, के पुरे पांच,, सदस्य, की हुई मौत क्षेत्र, की पहला,, घटना,, बांदे थाना अंतर्गत घटना।
परिवार के मुखिया का नाम,, परिमल मलिक
पखांजूर मुख्यालय से एसडीएम ने भेजा टीम,कोरेनार नदी उफान के कारण टीम पहुचने में हुई देरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत विकास पल्ली के ग्राम पी.व्ही.-110 में अनवरत बारिश से दीवार ढहने से श्री परिमल मलिक एवं उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन कांकेर को पीड़ित परिवार के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
