

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए शनिवार को पेट्रोल – डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है । रविवार से पेट्रोल 9.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ती मिलेगी , इसके साथ केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर के दाम को 200 रुपएं कम करने का निर्णय लिया है । इसके बाद भाजपाई व भाजयुमों के पदाधिकारी पेट्रोल पंप के पास पहुँचकर लोगों को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया और माँग किया कि राज्य सरकार भी वैट टैक्स कम करें , जिससे आमजनता को राहत मिलेगी।भाजपा व भाजयुमो के पदाधिकारी देर शाम पेट्रोल पंप के पास एकत्र होकर पेट्रोल व डीजल भराकर निकलने वाले लोगो को मिठाई बांट कर मुह मीठा करवाया ।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने देश की जनता के हित में विचार करते हुए डीजल और पेट्रोल के दामो को कम किया है । साथ ही घरेलू गैस में 200 रूपएं की सब्सिडी भी लोगो को प्रदान किया है । देश के मोदी सरकार से प्रदेश के कांग्रेस की भूपेश सरकार को सीख लेनी चाहिए और छग राज्य के जनता हितेशी सरकार है तो राज्य में पेट्रोल और डीजल में लगने वाले वेट टैक्स को कम करना चाहिए ।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशीम राय ने उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर में 200 रुपएं की कमी को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे माताओं – बहनों को बड़ी राहत मिलेगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित में बड़ा फैसला लिया है । इससे देश की जनता , मध्यम वर्ग सहित ट्रांसपोर्ट क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी । किसानो को भी आने वाले सीजन में लाभ मिलेगा , वहीं उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों न को लाभ मिलेगा ।
राजेश नायर (महामंत्री मंडल पखांजूर) ने केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए जनता के लिए बड़ी राहत बताया है । उन्होंने कहा कि जिस समय पूरी दुनिया में रूस- यूक्रेन युद्ध के कारण उर्जा की कीमत उच्च स्तर पर है । ऐसे समय में मोदी सरकार द्वारा तेल की कीमतों में कटौती करना , हिम्मत वाला निर्णय है ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष असीम राय, मंडल महामंत्री राजेश नायर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार, उपाध्यक्ष लालटू कुंडू, पोलटू कुंडू, बिश्वजीत दास, सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा, मीडिया प्रभारी प्रसंजीत सरकार, विक्रम मल्लिक, सुब्रत सरकार, कमलेश पटेल, मनोज हालदार सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
