रतनपुर के तालाब में युवक की मिली लाश, तीन दिन से लापता था मृतक

यूनुस मेमन

रतनपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब वार्ड क्रमांक 9 खैया पारा स्थित खैया तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली। लाश की पहचान कहरा पारा निवासी 25 वर्षीय दिनेश धीवर उर्फ पाउ के रूप में हुई जो पिछले तीन दिनों से लापता था। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं।

गुरुवार सुबह ताला पहुंचे लोगों ने तालाब के ऊपर तैरती हुई लाश देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू करदी है । सवाल यह है कि आखिर दिनेश तालाब तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत किस प्रकार से हुई । हालांकि घटना की जानकारी होने पर दिनेश धीवर के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि दिनेश की मौत किस प्रकार से हुई है, जिसके बाद ही जांच की दिशा तय होगी, हालांकि पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच आरंभ कर दी है और जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने की बात कही है।

More From Author

“सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक पैरवी पर मोपका की शासकीय चरनोई भूमि का आवंटन निरस्त”

युवा शक्ति है राष्ट्र शक्ति- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय,मुख्यमंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नागरिक अभिनंदन समारोह में हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *