भींगीडार से बड़ेकापसी के मध्य नक्सलियो ने फेंके पर्चे बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध करने की अपील

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर,
पखांजुर थाना अंतर्गत भींगीडार और बड़ेकापसी के मध्य नक्सलियो ने शनिवार और रविवार के मध्य रात्रि को भारी मात्रा में पर्चे फेंके है।सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो दहसत का माहौल रहा।गौरतलब है कि हालही में शासन द्वारा बस्तर फाइटर भर्ती कर स्थानीय युवक युवतियो को रोजगार मुहैया करा रही है।जिसका नक्सलियो ने पर्चे के माध्यम से विरोध किया है।उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी द्वारा जारी इस पर्चे में नक्सलियो ने खासकर बस्तर बटालियन भर्ती का विरोध करने की बात लिखी है।पर्चे में नक्सलियो ने बस्तर फाइटर भर्ती को नरसंहार करने वाला भर्ती बताया है।पर्चे में आगे लिखा है कि स्थानीय युवक-युवतियों का भर्ती कर सरकार बड़े फोर्स का गठन कर रही है। अपने ही जनता मां बाप भाई बहन बेटियों पर हमला करने के लिए अत्याचार नरसंहार के लिए गठन करने वाले पुलिस को बस्तर फाइटर में 2 मई से शुरू होने ईस भर्ती अभियान को रोकने के लिए संघर्ष करने और अत्याचारी और बस्तर बटालियन में भर्ती ना होने की अपील नक्सलियों ने की है ।पर्चे में आगे लिखा है कि शिक्षा स्वास्थ्य कर्मी कृषि विभाग जैसे कई विभागों में नौकरी की मांग करें व खेती किसानी और स्वरोजगार करते हुए जीवन यापन करें और जल जंगल जमीन अस्तित्व आत्मसम्मान अस्मिता की लड़ाई में जनता की मदद की अपील नक्सलियो ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!