

को देश भर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोउल्लाश के साथ मनाया जा रहा है। इसके लिए सभी शासकीय कार्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है। बिलासपुर जिले प्रशासन का मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा। जहा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। वही मार्च पास्ट सहित विभिन्न विभागों की झांकी के साथ स्कूली बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जाएगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम एन.ई.इंस्टीट्यूट मैदान में प्रातः 8ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, द.पू.म.रेलवे होंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत रेलवे के आर.पी.एफ. के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल, पी.टी. एवं अन्य देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा।वही secl में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन वसंत विहार ग्राउंड में किया जाएगा।जहा सीएमडी ए पी पंडा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लगे। इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया किया जाएगा।
