भाजपा दक्षिण मंडल कार्यसमिति की बैठक शामिल हुए अमर अग्रवाल

भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल कार्यसमिति मोर्चा प्रकोष्ठ बुथ अध्यक्ष वार्ड प्रभारी सहित मंडल में निवासरत प्रदेश जिला के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठ दिनांक 27 फरवरी रविवार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कर्बला रोड में आहूत की गई,,

बैठक में मुख्य रूप से आगामी संगठनात्मक विषयों एवं अन्य कार्य विधि हेतु पूर्व मंत्री श्रीमान अमर अग्रवाल जी ने मंडल के 49 बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी पालक एवं मोर्चा के अध्यक्ष कार्यसमिति सभी से उनके शक्ति केंद्र ,इकाई बुथ संरचना की विस्तृत जानकारी ली एवं संगठन की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए,
इसके साथ ही साथ श्री अमर अग्रवाल जी ने कार्यकर्ताओं से उनके वार्ड एवं गली मोहल्ले की वास्तविक स्थिति से रूबरू हुए, कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान समय में कांग्रेस सरकार शहर कांग्रेस सरकार नगर पालिक निगम पिछले 3 वर्षों में सुविधा दिलाने के नाम पर पूरी तरह से फेल हो चुके हैं गली मोहल्ले वार्ड की दुर्दशा, शासन हितग्राही योजनाओं को पात्र होने के बाद भी अपात्र करके राजनीतिकरण किया जा रहा है आमजन शासन की रोजमर्रा की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं वार्ड के नागरिक परेशान और हैरान हैं सिर्फ शासन प्रशासन विभाग के चक्कर लगाकर किसी भी योजना का लाभ नहीं पा रहे हैं,


गरीब आवास प्रधानमंत्री आवास में धांधली, मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत किसी को लाभ नहीं दिला पा रही वर्तमान शहर सरकार, विधवा परित्यक्ता पेंशन, बेरोजगारी भत्ता श्रमिक कार्ड राशन कार्ड एवं राशन वितरण प्रणाली जाति प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्रों में काफी कठिन प्रक्रिया जमीन का सीमांकन इन सभी कार्यों में जटील दिक्कतें, शुद्ध पीने के पानी की समुचित व्यवस्था भी ना हो पाना जगह जगह गंदगी का आलम सफाई व्यवस्था सिर्फ नाम की रह गई, कोविड-19 के उपरांत अभी वर्तमान समय में स्कूल शिक्षा या उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शासन प्रशासन में बैठे हुए लोगों का दुविधा पूर्ण बयान बच्चों के या उनके अभिभावकों के ऊपर काफी परेशानी एग्जाम ऑफलाइन या ऑनलाइन किस पद्धति में हो इस बात का सरलीकरण या निर्णय न ले पाना प्रशासन की सबसे बड़ी विफलता, इस भ्रम और दुविधा पूर्ण स्थिति के कारण वर्तमान आम जनजीवन काफी मुश्किलों से भरा एक आम इंसान प्रभावित हो रहा है परंतु कांग्रेस शासनकाल में ना राज्य सरकार और ना ही बिलासपुर शहर में कांग्रेश के जनप्रतिनिधि इस और कोई सुध, सुविधा, मुहैया नहीं करा रहे हैं
श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले दिनों में कांग्रेस के छलावा पूर्ण नीति ढोग ढकोसला के खिलाफ गली गली वार्ड वार्ड हल्ला बोल धरना प्रदर्शन कर पात्र हितग्राहियों एवं आम जनमानस जनता को कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के पहले जो वायदे जनता से किए इन कामों को मूलभूत सुविधाओं को जनता को मिले इस हेतु इनको इनके वायदे याद दिलाने मजबूर करेंगे,
मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं मतदाता सूची में व्यापक तौर पर गड़बड़ी दुर्भावना पूर्वक राजनीतिक चश्मे से नाम काटने और जुड़वाने की शिकायतें भी आम जनमानस कर रहे हैं इस और भी शासन-प्रशासन की कारगुजारी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आने वाले दिनों में उजागर करेंगे,
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री श्रीमान अमर अग्रवाल जी भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जी, मंडल संगठन प्रभारी मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे अमरजीत दुआ धीरेंद्र केसरवानी शंकर कछवाहा राजेश मिश्रा प्रबीर सेन गुप्ता ,स्नेह लता शर्मा,अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, महामंत्री अमित तिवारी नारायण गोस्वामी उमाशंकर जायसवाल बेनी गुप्ता श्रीमती शोभा कश्यप मोनू रजक मकबूल अली कमल छाबड़ा दुर्गेश पांडे प्रशांत कश्यप मनोज कश्यप राजेश रजक एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल अंकित गुप्ता बजरंग शर्मा परेश गुप्ता नीरज वर्मा गिरधारी अग्रवाल संजय चौहान नरेश अग्रवाल मनीष गुप्ता साहिल कश्यप केदार खत्री अभिषेक राज सूर्यकांत शर्मा गोपाल यादव श्रीमती रमा मनीराम, शांत कुमार कोसले सुरेश मनहर अशोक मिथुन सतीश यादव राजेश साहू जितेंद्र सिंह विशाल कश्यप राजेश गुप्ता बलराम यादव संजीव गुप्ता शिव पटेल प्रदीप वर्मा सौरव लाल शंकर शाह ओंकार केसरवानी कुंदन सिंह दिलीप कुमार वर्मा अनमोल सिंह दीपक साहू वीरेंद्र ग्राम सुनील उईके अशोक कश्यप जगदीश साहू प्रवीण शर्मा शिव कुमार श्रीवास देवेश खत्री सत्यजीत भौमिक ऋषि उपाध्याय कैलाश गुप्ता विकास यादव राखी विश्वकर्मा सीनू चौहान श्याम सोनी लक्ष्मीनारायण टंडन संजय बंजारे राहुल गुप्ता गोपी साहू रोहित के दाम आशीष तिवारी महावीर लाशें अखिलेश कुमार यादव रवि कुमार साहू हर्ष साहू तनुज वोहरा अमन ताम्रकार चिंटू गुप्ता जावेद खान हाजी जुबेर मुस्ताक खान छविराम यादव सरवन कोसले श्रीमती संजना रजक भारती वर्मा मनीषा सिहाग सविता मिश्रा आरती तेंदुलकर गायत्री फुले गीता धीमा अंजना बोरकर माधुरी सिद्धा ईश्वर रजक मनोज पांडे कर राजकुमार अहिरवार अयोध्या डेहरिया विमल डेहरिया अंकित मसीह विकास मनहरण भूपेंद्र चतुर्वेदी विकास एंथोनी सुनील प्रजापति गोपी श्रीवास दिलीप प्रजापति संजय केसरवानी सोहन यादव सावन कोसले सारिका सोनी संध्या चौधरी कमला दीक्षित जितेंद्र अंचल नारायण कुर्रे अभिजीत मित्रा गणेश रजक रीना गोस्वामी अनुराधा रामटेके सरिता का मर्डर सुनीता सोनवानी कुसुम भारद्वाज वंदना तिवारी दीपशिखा यादव मीनाक्षी वर्मा डे नीतू विल्सन विनय मनहर भूपेंद्र भोसले सुरेश ध्रुव मधु राव सीनू चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए।

More From Author

ब्रह्माकुमारीज के एक-एक शब्द सुनने से ही मन को शांति मिलती है – रजनीश सिंह, विधायक

अलौकिक किर्तन दरबार में शामिल हुए अमर अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।