अपने विरुद्ध खबर प्रकाशित होने से नाराज थाने पहुंच गए मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष, तो वही पत्रकारों ने भी मुख्यमंत्री के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन, दोनों पक्षों के बीच ठनी

आकाश दत्त मिश्रा

अब तक मुंगेली में मीडिया के चहेते और लाडले रहे नए नवेले नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी और मीडिया के एक गुट के बीच ठन गई है। मामला थाने तक जा पहुंचा है। लंबे गतिरोध के चलते मुंगेली में विकास के कार्य प्रभावित हो रहे थे। कई बरस तक मुंगेली में टेंडर तक नहीं निकले। अध्यक्ष बनने के बाद मुंगेली में नए नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए टेंडर निकाले जा रहे हैं । इन्हीं ठेकों को प्राप्त करने की होड़ विवादों की असली वजह है।


बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकारों ने भी स्वयं और अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका दिलाने का प्रयास किया था। जिसमें नाकाम होने की खुन्नस निकालते हुए उन्होंने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ सनसनीखेज खबरें प्रकाशित की। ताजा घटनाक्रम में मुंगेली के पत्रकार संजय जयसवाल द्वारा अपने वेब पोर्टल पर प्रकाशित खबर से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इस कदर उखड़ गए कि वे और उनके साथ कुछ ठेकेदार एवं पार्षद भया दोहन करने, उनकी छवि खराब करने और उनके खिलाफ निराधार खबर प्रकाशित करने की शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंच गए। खबर में यह आरोप लगाए गए हैं कि हेमेंद्र गोस्वामी ने अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका दिलाया है। बताया जा रहा है कि ऐसा मुंगेली में पहली मर्तबा हुआ है जब किसी जनप्रतिनिधि ने सीधे थाने पहुंचकर किसी पत्रकार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।


इधर पत्रकार के खिलाफ शिकायत किए जाने की खबर फैलते ही पत्रकार भी लामबंद हो गए। मुंगेली के पत्रकारों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर मुंगेली में हमला किया जा रहा है। मुंगेली में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की खबर प्रकाशित किए जाने पर पत्रकारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का भय दिखाकर उन्हें रोका जा रहा है। इसे पत्रकारों की आवाज दबाने का प्रयास बताते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, उनके समर्थक पार्षदों और ठेकेदारों के ही खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है ।

इसी के साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। पुराने अनियमित कार्यों का हवाला देकर पत्रकार नगर पालिका परिषद को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, तो वही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का कहना है कि अपने चहेते ठेकेदारों को काम नहीं मिलने पर उनके इशारे पर कुछ पत्रकार उनकी छवि बिगाड़ने के लिए मिथ्या खबर का प्रकाशन कर रहे हैं। जिसके खिलाफ उन्होंने कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।दोनों ही पक्षों के अपने-अपने दावे हैं। लेकिन इस वजह से फिलहाल जनप्रतिनिधियों और मीडिया के बड़े वर्ग के बीच तलवार जरूर खींच गई है ,जो मुंगेली की सेहत के लिए किसी भी सूरत में सही नहीं कही जा सकती।

More From Author

अपराधगढ़ बना बिलासपुर – अमर अग्रवाल, प्रदेश सरकार पर जमकर किए हमले

नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले जा कर युवक कर रहा था लगातार बलात्कार, सिरगिट्टी पुलिस ने चांटीडीह से नाबालिग को किया बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।