मो नासीर
परिस्थितियां चीख चीख कर गवाही दे रही है कि आज भी लड़कियों सर्वाधिक प्रभावित शादी के वायदे से होती है ।तभी तो हर दिन शादी का वादा कर लड़की को छले जाने की खबरें सामने आती है। तोरवा थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना के बाद अब सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में भी शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का मामला आया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे अधिकांश मामलों में पीड़ित नाबालिक होती है। इसके बावजूद पता नहीं वह कैसे शादी की बात पर यकीन कर लेती है, जबकि कानून भी उसे शादी की इजाजत नहीं देता।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी 22 अगस्त को गायब हो गई थी। पिता ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि कोई युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस में शिकायत के बाद संदेही के मोबाइल नंबर के आधार पर उसका ठिकाना चांटीडीह सरकंडा निकला, जिसके बाद पुलिस ने 22 वर्षीय शेख रेहान पिता शेख रफीक को सरकंडा से गिरफ्तार किया। उसके पास से नाबालिग किशोरी बरामद की गई है। पता चला कि शादी का झांसा देकर ही वह लगातार उसका दैहिक शोषण कर रहा था। लिहाजा उसके खिलाफ अपराध एवं बलात्कार के साथ पोक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है। इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ।
नाबालिग किशोरी प्रेम के झांसे में आकर न सिर्फ अपना शरीर सौंप रही है बल्कि अपने परिवार को धोखा देकर वह ऐसे युवकों के साथ घर से भाग भी रही है। भले ही ऐसे मामलों में बाद में उन्हें भगाने वाले युवकों को गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है। इसके लिए किशोरियों को जागरूक करने की आवश्यकता है।