भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर देशभर की अटल स्तंभ या चौक पर कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी क्रम में मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत महमंद के बूथ क्रमांक 139 अटल चौक में श्रद्धा, सुमन, पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जहां भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया और बताया कि स्वर्गीय बाजपेई जी की परिकल्पना से ही छत्तीसगढ़ ने आकार लिया।
छत्तीसगढ़ वासी उनके ऋणी है जिन्होंने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया, तो वही अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान वे देश को नई ऊंचाई पर ले गए, साथ ही उन्होंने राजनीतिक सुचिता और आदर्श का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया जो इतिहास में कभी नहीं देखा गया । इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, बीपी सिंह सहित बड़ी संख्या में मंडल के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।