तुलसी दिवस के उपलक्ष्य में आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय लखराम के द्वारा ग्राम लखराम में तुलसी के पौधे का वितरण किया गया । पूर्व सरपंच श्री मेलाऊ राम देवांगन व अन्य ग्रामीण जन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि जितपुरे ने बताया कि तुलसी का पौधा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ ही इसके औषधि गुण भी बहुत ही सारे हैं । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य के लिए, त्वचागत विकारों के लिए तुलसी का पौधा प्रयुक्त किया जाता है । तुलसी के पौधे से जैसे कि मानता है तुलसी के पौधे से सकारात्मक उर्जा भी आती है।तुलसी का पौधा पूजनीय है हमें नित्य तुलसी के पत्तों का सेवन करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में औषधालय फार्मासिस्ट खिलेश्वर् प्रसाद व पी टी एस अनिल केवट का सहयोग रहा।