मोदी @20 पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए चंद्रशेखर वर्मा और ओपी चौधरी, किया गया मोदी जी की जीवनी पर आधारित लघु फ़िल्म मोदी युग का विमोचन भी

रविवार को बिलासपुर के यश पैलेस में आयोजित समारोह में लघु फिल्म मोदी युग का विमोचन किया गया। इसी दौरान देश की चर्चित पुस्तक मोदी @ 20 पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें दिग्गजों ने अपनी बातें रखी। जागो नगर कल्याण समिति बिलासपुर द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी लघु फ़िल्म मोदी युग का विमोचन किया गया, जिसमें उनके जीवन के कई अनछुए पहलुओं का जिक्र किया गया है, तो वही मोदी जी पर देश के चुनिंदा 20 लोगों के व्यक्त विचारों पर आधारित पुस्तक मोदी@ 20 पर संगोष्ठी हुई ,जिसमें बतौर मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के चंद्रशेखर वर्मा ने अपनी बातें रखी ।

तो वही भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने पुस्तक पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे पिछले 8 सालों में देश बदला है और प्रधानमंत्री मोदी की वजह से दुनिया भर में भारत की साख बढ़ी है। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक रजनीश सिंह और कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे जिन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी विचार रखें।


इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने बढ़ती महंगाई के लिए प्रदेश सरकार को भी दोषी ठहराया। उन्होंने बड़े विश्वास से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की विदाई हो रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाएगी तो वे इसे चुनौती के तौर पर स्वीकार कर अपने प्रशासनिक अनुभवों का लाभ प्रदेश को बेहतर ढंग से दे पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर उन्होंने लोगों की पहले भी सेवा की है और अब एक राजनीतिज्ञ के रूप में वे और बेहतर ढंग से लोगों की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!