कुशवाहा कल्याण विकास समिति बिलासपुर की कोर कमेटी की बैठक में वरिष्ठ सदस्यों की सर्वसम्मति से नवल वर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। संस्थापक हरि शंकर कुशवाहा , समिति प्रभारी रमेश कश्यप, कुशवाहा कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष अर्जुन कश्यप एवं समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी ने उम्मीद जताई कि युवा कार्यकारी अध्यक्ष के कार्यकाल में समाज की गतिविधियां नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। इस औपचारिक कार्यक्रम के अवसर पर कुशवाहा कल्याण विकास समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने नए कार्यकारी अध्यक्ष नवल वर्मा को उज्जवल एवं सफल भविष्य के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। नए कार्यकारी अध्यक्ष नवल वर्मा ने भी भरोसा दिलाया कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान कर समिति की गतिविधियों और सामाजिक एकजुटता को सफल करने, समिति के क्रियाकलापों को विस्तार देते हुए सदस्यों की संख्या बढ़ाने का पूरा प्रयत्न करेंगे , जिसके लिए उन्होंने समाज के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ साथियों का सहयोग मांगा है।