

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी में चोरों ने एक ही रात तीन मकानों में हाथ साफ कर दिए। हैरानी की बात यह है कि दो घरों में परिवार के लोग सो रहे थे, लेकिन उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। चोरों ने तीनों घरों से सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत बड़ी रकम पर हाथ साफ कर दिया।
पहली वारदात रमतला रोड निवासी संग्राम सरवंश (31) के घर में हुई। संग्राम सुरक्षा गार्ड है और घटना की रात ड्यूटी पर था। घर में उसकी मां और बहन सो रही थीं। सुबह 7 बजे नींद खुलने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा है। लॉकर से 30 हजार नकद और सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके थे।
दूसरी घटना संग्राम के घर के पास रहने वाली शांति बघेल (23) के घर में हुई। वह बुधवार शाम घर में ताला लगाकर मायके चली गई थीं, जबकि उनके ससुर घर के दूसरे कमरे में ही थे। गुरुवार सुबह ससुर ने उन्हें फोन कर बताया कि कमरे का ताला टूटा है। शांति वापस लौटीं तो पाया कि अलमारी में रखे बैग से 25 हजार रुपये गायब थे।
चोरों ने तीसरी चोरी सोहित अनंत (39) के घर में की। सोहित अपने ससुराल धान कटाई के लिए गया हुआ था। गुरुवार सुबह पड़ोसी ने फोन कर चोरी की सूचना दी। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से 30 हजार नकद, चांदी की पायल, चांदी की चेन, सोने का हार, टाप्स और मंगलसूत्र गायब हैं।
लगातार एक ही रात में तीन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।
