

विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद से ही बिलासपुर के उद्योगपति लगातार नए विधायकों से सौजन्य भेंट कर रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ से जुड़े उद्योगपतियों ने तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह से उनके निवास स्थान पर सौजन्य भेंट किया। बिलासपुर के उद्योगपतियों ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। इससे पहले बिलासपुर के उद्योगपति विधायक अमर अग्रवाल और धरमलाल कौशिक से मुलाकात कर चुके हैं। उद्योग जगत को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उससे अवगत कराते हुए नई सरकार से सहयोग और समाधान की अपेक्षा की गई। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने भी इस संबंध में उद्योगपतियों के साथ चर्चा कर पूरा सहयोग देने और समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा , महासचिव शरद सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल , सुनील मारदा, विनोद अग्रवाल, अरविंद गर्ग के अलावा शिवकुमार अग्रवाल, राम सुखीजा, नवनीत अग्रवाल , दिनेश भूतरा, मुकेश अग्रवाल, महेश सुल्तानिया, दिनेश शर्मा, गिरिराज, अंकुर अग्रवाल, अनिल मारदा, हनुमान अग्रवाल, हरीश रिबड़ेवाल, सतीश शाह, पुरुषोत्तम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।