महिला का पर्स छीनकर भागे तीन लुटेरों में से एक कोतवाली पुलिस के हाथ लगा

महिला का पर्स लूट कर भागने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आर के बूट हाउस गली नंबर 3 तेलीपारा में रहने वाली 47 वर्षीय अलका गुप्ता 22 नवंबर की शाम 5:00 बजे कश्यप कॉलोनी से ट्यूशन पढ़ाकर पैदल ही अपने घर लौट रही थी। जब वह तेलीपारा गली नंबर 3 के पास पहुंची तो वहां एक्टिवा में सवार तीन लोग पहुंचे और महिला के कंधे में टंगे पर्स को छीन कर भाग गए। पर्स में ओप्पो कंपनी का मोबाइल, चश्मा और ₹9000 नगद रखे थे। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई थी। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

अब कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस अपराध को अंजाम देने वालों में अटल आवास सरकंडा में रहने 21 वर्षीय विसु श्रीवास का भी हाथ है। जानकारी होने पर पुलिस ने चांटीडीह सब्जी बाजार में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, जिसने अपने साथियों विशाल और ओम उड़िया के साथ लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। लूटपाट के बाद लूट की रकम के बंटवारे में विसु श्रीवास के हिस्से ₹2000 आए थे, जिसमें से उसने ₹1000 खर्च कर दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से ₹1000 बरामद किया है। तो वही पुलिस अब इस लूट पाट के दो और आरोपियों विशाल और ओम उड़िया की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!