रतनपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध कका पहाड़ स्थित मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट की घटना हुई है। कका पहाड़ में स्थित मंदिर में श्याम सुंदर दास पुजारी है। पिछले कुछ दिनों में मंदिर से कई बार मोबाइल चोरी हो चुके है, इसलिए मंदिर के आसपास संदिग्ध रूप से घूम रहे नशेड़ी दारा उर्फ सुरेश गुप्ता को पुजारी ने वहां से जाने के लिए कहा , जिससे नाराज होकर सुरेश गुप्ता ने अपने पास रखे लाठी से पुजारी श्री श्याम सुंदर दास के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी उंगली में चोट आई है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।