बिलासपुर पहुंचने पर डिप्टी सीएम अरुण साव का किया गया आतिशी स्वागत, राजेंद्र नगर चौक के पास भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा भी किया गया गजमाला के साथ श्री साव का भव्य स्वागत

उप मुख्यमंत्री बनने के बाद अरुण साहू के प्रथम गृह नगर बिलासपुर आगमन पर रास्ते भर उनका स्वागत हुआ। सड़क मार्ग से रायपुर से वे बिलासपुर पहुंचे। दोपहर बाद स्वागत का यह सिलसिला सरगांव से शुरू हुआ जो बिल्हा, चकरभाटा और महाराणा प्रताप चौक तक जारी रहा। इसके बाद वे मुंगेली नाका चौक पर आयोजित विकसित भारत कार्यक्रम यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे। इसके बाद एक बार फिर स्वागत सत्कार का सिलसिला आरंभ हुआ ।शुरुआत मंदिर चौक जरहाभाठा से हुई। इसके बाद राजेंद्र नगर चौक वेयरहाउस रोड के पास उनका आतिशी स्वागत किया गया।

भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए गजमाला के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव का स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल ताशा और आतिश बाजी के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव का स्वागत करने वालों में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला कार्य समिति सदस्य जीवन मिश्रा, निषाद पार्टी के संजय सिंह राजपूत, डॉक्टर सुकांत विश्वकर्मा, डॉक्टर मनीष मोटवानी, शशि नारायण मिश्रा, सतीश सिंह, राहुल शर्मा, जय शुक्ला, मनीष पटेल, चंदन सिंह, रवि मिश्रा,लकी ठाकुर ,राज किशोर श्रीवास, इनर निषाद , कुंज राम निषाद, प्रवेश निषाद, भागीरथी केवट, दिनेश घोरे, नितिन छाबड़ा, पालू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!