

घरेलू कलह से तंग आकर दामाद ने सास की गला घोट कर हत्या कर दी। पचपेड़ी क्षेत्र के झरिया पारा ग्राम सोन में रहने वाली निर्मला यादव अपनी बुजुर्ग माँ कुंती बाई को घर पर छोड़कर 17 अक्टूबर के दोपहर अमलडीहा सारगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। 19 अक्टूबर को जब वो घर लौटी तो देखा कि उसकी मां कुंती बाई घर के अंदर पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है । इसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई।
70 साल की बुजुर्ग कुंती बाई की किसी ने हत्या कर दी थी। पीएम रिपोर्ट से पता चला कि कुंती बाई का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है शुरुआती जानकारी में पुलिस को मृतका के दामाद शांतनु यादव पर शक हुआ, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
शांतनु अपनी पत्नी निर्मला यादव को बाहर काम करने जाने से मन करता था। इस बात पर अक्सर उसकी अपनी पत्नी से लड़ाई हुआ करती थी। ऐसे में उसके साथ-साथ कुंती बाई हमेशा अपनी बेटी का पक्ष लेकर लड़ती थी । रोज-रोज घर में होने वाले लड़ाई झगड़े से शांतनु तंग आ चुका था
इसलिए घटना वाले दिन उसने सास के कड़वे बोल से तंग आकर गमछा से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद वह डर गया था और जोन्धरा ईटा भट्ठा में जाकर छुप गया था। वहीं उसने गमछे को भी छुपा दिया था । पुलिस ने हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जिस गमछे से उसने हत्या की थी उसे बरामद कर लिया है।
