


आर्यन बिल्डर्स रायपुर द्वारा खमतराई में 145 शासकीय अटल आवास का निर्माण किया जा रहा है। 10 नवंबर से लेकर 13 दिसंबर के बीच यहां निर्माण कार्य बंद था। इसी दौरान मकान में लगे टीन के दरवाजे को खोलकर कर चोर अल्युमिनियम से बने 50 नग सेंट्रिक प्लेट चोरी कर ले गए थे, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी। इसकी रिपोर्ट कंपनी के अकाउंटेंट स्वदीप चौधरी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। मुखबिर से जानकारी मिली कि मोहल्ले में रहने वाला गणेश सूर्यवंशी और कैलाश सूर्यवंशी निर्माणाधीन मकान के आसपास घूमते देखे गए थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर गणेश और कैलाश को तलब कर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अल्युमिनियम सेंट्रिंग प्लेट चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उनके पास से 50 नग सेंट्रिक प्लेट बरामद की गई है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रूपए है। पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी खमतराई सरकंडा के रहने वाले हैं।