

रामनाथ साहू का तखतपुर क्षेत्र में जल प्रदाय पाइपलाइन नगर पालिका के तहत काम चल रहा था। इसी दौरान वार्ड क्रमांक 4 तखतपुर में नल जल पाइपलाइन के लिए रखे गए चार बोरवेल पाइप किसी ने चोरी कर लिए, जिसकी कीमत करीब ₹12,000 थी। इसकी शिकायत तखतपुर थाने में की गई। तखतपुर पुलिस ने अपने सूत्रों से चोरों का पता लगाया, जिसके बाद मिशन कंपाउंड तखतपुर में रहने वाले सोमेस उर्फ गब्बर मसीह , आजाद नगर में रहने वाले करण राज सूर्यवंशी और आवास पारा बरेला जरहागांव में रहने वाले शेख जमशेद को ढूंढ निकाला, जिनके पास से पुलिस ने चोरी का चार नग बोरवेल्स पाइप बरामद कर लिया है। चोरी के आरोप में तीनो चोरों को जेल भेज दिया गया है।

