विजय दानिकर
शासकीय महामाया महाविद्यालय, रतनपुर में आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को एरीना एनीमेशन, बिलासपुर तथा महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस सेल एवं वाणिज्य विभाग के द्वारा कैरियर काउंसलिंग कैम्प का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कैरियर गाइडेंस सेल की संयोजक डॉ जया चावला ने बताया कि इस वेबिनार के मुख्य वक्ता संदीप गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर एरीना एनीमेशन ने विद्यार्थियों को डिजिटल स्किल,डिजिटल कोर्सेज तथा डिजिटल स्किल से जुड़े रोजगार के संबंध में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे ने कैरियर गाइडेंस सेल तथा वाणिज्य विभाग को विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी और बताया कि आज के समय की मांग है कि हमारे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ ही डिजिटल हुनर में वृद्धि करें तभी अच्छे कैरियर का उनका सपना सच हो सकेगा।
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष कमल सिंह पुसाम ने कहा कि कोविड के पश्चात इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए और भी ज्यादा सामयिक हो गए हैं। डा.राजकुमार सचदेव ने कहा कि नई तकनीक का ज्ञान रोजगार हेतु संभावनाओं के द्वार खोलता है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी की संयोजक डॉ श्रद्धा दुबे द्वारा दिया गया। तकनीकी सहयोग सूरज नामदेव ने प्रदान किया । वेबिनार में महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा 82 विद्यार्थी उपस्थित रहे।