

सकरिया, सतना निवासी इंजीनियर जगदीश मिश्रा व डॉ आर पी मिश्रा की सौ वर्षीय माता और डॉ मधु मिश्रा की सास, श्रीमती फूलझरिया मिश्रा का गुरुवार देर शाम स्वर्गलोक गमन हो गया। श्रीमती फूलझरिया मिश्रा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। श्रीमती फूलझरिया मिश्रा की अंतिम यात्रा डॉ आर पी मिश्रा के विनोबा नगर स्थित निवास से शनिवार, सोलह दिसम्बर को प्रातः 9:30 (AM) बजे, भारतीय नगर मुक्तिधाम के लिये निकलेगी।
