

आकाश दत्त मिश्रा

रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बागबाड़ी निवासी एक महिला द्वारा तमनार के ही रहने वाले सुधीर निषाद और तमनार थाने में पदस्थ आरक्षक भीष्म देव सागर के द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार और घर से नगद पैसा और गहनों की लूट करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गयी है। पीड़िता के द्वारा थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल और सुधीर निषाद के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पीड़िता रुकमनी परजा द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत की कॉपी में बताया गया है कि 21 अप्रैल को सुबह 7:30-8:00 बजे के करीब तमनार निवासी सुधीर निषाद और तमनार थाना के कांस्टेबल भिष्मदेव सागर उसके घर आए, जिस वक्त वह नहा रही थी। महिला ने आरोप लगाया है की नहा रहे है थोड़ी देर बाद आना करके मना करने के बावजूद भी सुधीर निषाद और आरक्षक भीष्म देव सागर जबरन घर में घुस गया और बोलने लगे कि तुम लोग दारू बनाते हो और हम लोग पकड़ने आए हैं। महिला का आरोप है कि अंदर घुसने के बाद दोनों पेटी बक्सा की तलाशी करने लगे।

पीड़िता ने बताया है कि वह आदिवासी समाज से हैं।उनके पिता मजदूरी का काम करते हैं। थोड़ा बहुत महुआ शराब थकान दूर करने के लिए घर पर रखे रहते हैं। जिसको पुलिस कांस्टेबल भिष्म देव सागर और सुधीर निषाद द्वारा ले लिया गया। महिला का आरोप है कि उनके द्वारा जरकिन में पानी भी लाया गया था जिसे शराब में मिला दिए।
50000 रुपए मांगने का आरोप
महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में बताया गया है कि उनसे 50000 की मांग की गई और नहीं देने पर जेल में अंदर कर देने की धमकी दी गई।
नगदी और जेवरात जबरन ले जाने का आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताई है कि सुधीर निषाद तमनार थाना में धारा 420 का अपराधी है। जिसके द्वारा कमरे में रखे बक्सा में 100, 200 और 500 के नोट लगभग 20000 रुपए और नाक का सोने की फूली को लूट कर ले गए, साथ ही उसके पिता जय राम परजा को भी थाना ले जाया गया।