जयंती पर सुभाष चंद्र बोस को कांग्रेसियों ने क्या याद


ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती मनाई गई,और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ,
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे ,जो हर स्थिति में आज़ादी चाह रहे थे,उन्होंने विश्व के कई राष्ट्राध्यक्षो से सम्पर्क किया, जिसमे हिटलर भी थे ,उन्होंने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजो के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की पर प्राकृतिक परिस्थितियों के कारण अज़ादहिन्द फौज की सेना बीमार ग्रस्त हो गई । जो लोग आज बोस को अपना बताने की कोशिश कर रहे है उनके पूर्वज आज़ाद हिंद फौज के विरोध करते थे।
संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी ने कहा कि बोस ने कालजयी नारा दिया ” दिल्ली चलो ” तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा” “जय हिंद”
वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पर वैचारिक मतभेदों के कारण 1939 में फारवर्ड ब्लॉक की गठन कर अपने विचारों को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी,विनोद शर्मा, विनोद साहू, त्रिभुवन कश्यप,मनोज शर्मा,संगीत मोइत्रा,गौरव एरी,राम दुलारे रजक,राज कुमार यादव,दिनेश सूर्यवंशी,दीपक रायचेलवार,जिग्नेश जैन,अन्नपूर्णा ध्रुव,राजेश शर्मा,स्वर्णा शुक्ला,वसीम खान,योगेश यादव,पिंकू पांडेय,माधव ओत्तालवार, अनिल यादव,राजीव सूद,सुजीत मिश्रा,सत्येंद्र तिवारी,तिलक कश्यप,मयंक गौतम,बालचन्द साहू,पुरणेंद्र चंद्रा, संतोष ताम्रकार,सुभाष ठाकुर,देवेंद्र मिश्रा,अतहर खान,मजहर खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!