



लगातार दावों के बावजूद सड़क पर मवेशियों की मौजूदगी खत्म नहीं हो पा रही, खासकर सड़क पर मौजूद गोवंश के चलते एक तरफ जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है तो इन दुर्घटना में बड़ी संख्या में गोवंश की मौत भी हो रही है। हाई कोर्ट के पीछे ग्राम छतौना में ऐसे ही सड़क हादसे में कई गायों की जान चली गई और कई गाय बुरी तरह घायल हो गयी। इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। देर रात करीब 11:30 बजे हाइवा क्रमांक सीजी 18 J 9955 के लापरवाह चालक ने ग्राम छतौना अटल बाजार के सामने मेन रोड पर बैठी गायों को अंधेरा होने की वजह से टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि सभी गाय लावारिस थी इसलिए पुलिस में इसकी शिकायत गांव के ही प्रहलाद यादव ने की ।ग्रामीण ने दावा किया कि इस हादसे में 10 से अधिक गायों की मौत हो गई है और दो गाय बुरी तरह जख्मी है, लेकिन पुलिस कह रही है कि इस हादसे में केवल 3 गाय ही प्रभावित हुई है। एक बछड़े की मौत की बात कही जा रही है। एक बैल और एक बछड़ा घायल है। मृत बछड़े के अंतिम संस्कार के बाद दुर्घटना को अंजाम देने वाले हाईवा को पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस दुर्घटना को अंजाम देने वाला हाईवा चालक घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश चकरभाटा पुलिस कर रही है।

