
यूनुस मेमन

कोटा के नवनिर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव अपने विधानसभा क्षेत्र रतनपुर पहुंचे। नगर के कांग्रेसियों द्वारा उनका महामाया चौक मे भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद विधायक महामाया दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने देवी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

उसके बाद अटल श्रीवास्तव ने महामाया चौक से कार्यकर्ताओ के साथ पैदल शहर का भ्रमण करते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। वहीं लोगों ने भी विधायक की आरती उतारकर एवं फूल माला के साथ उनका भब्य स्वागत किया,नगर मे घूमते हुए रैली पुनः महामाया चौक पहुंचकर आम सभा में बदल गई, जहां पर स्थानीय नेताओं के साथ-साथ विधायक अटल श्रीवास्तव ने जनसभा को संबोधित किया। अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के जी तोड़ मेहनत के नतीजे से हम चुनाव जीते हैं। मैं वादा करता हूं कि जिस तरीके से पंडित राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला इस क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के लिए सजग रहते थे मेरी भी पहली कोशिश होगी की मूलभूत सुविधाओं संबंधित निदान हो और रतनपुर की जो जल आवर्धन योजना है उसे मेरी पहली प्राथमिकता होगी। हमारे रतनपुर में दिया तले अंधेरा है क्योंकि यहा दो बड़े-बड़े डैम होते हुए भी हमारे रतनपुर नगर के लोगो को पानी के लिए भटकना पड़ता है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा, जल आवर्धन योजना मेरी पहली प्राथमिकता होगी जिससे रतनपुर के हर वार्ड में 1 साल के अंदर पानी पहुंचे,इस कार्यक्रम का मंच संचालन मदन क़हरा के द्वारा किया गया एवं आभार शीतल जायसवाल के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय श्रीवास्तव, अभय नारायण राय,तैयब हुसैन, महेंद्र गंगोत्री,गौरव दुबे,आनंद जायसवाल,सुभाष अग्रवाल,मदन क़हरा,दामोदर सिंह,यूनुस मेमन,अभिषेक मिश्रा, पुष्पकांत, रामगोपाल कहरा,नीरज जायसवाल, मिर्जा हारून, शिवा पांडे, एवं भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

