

बिलासपुर में बढ़ते मोटरसाइकिल चोरी के मामलों के बीच इधर सीपत पुलिस ने अलग-अलग स्थानो से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ा है। सीपत पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है। सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि सीपत में किराए के मकान में रहने वाला धीरेंद्र टंडन नामक आदमी अपने घर के आसपास चोरी की कई मोटरसाइकिल छुपा कर रखा हुआ है। जानकारी होने के बाद पुलिस की एक टीम उषा वस्त्रालय सीपत के पास मौके पर पहुंची, जहां उनके हाथ ग्राम डंगनिया चौकी मल्हार मस्तूरी निवासी धीरेंद्र टंडन लगा। वह सीपत में उषा वस्त्रालय के मालिक के मकान में किराए से रह रहा था। वह और उसके साथी शहर के अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें यही छुपा देते थे। धीरेंद्र ने चोरी की मोटरसाइकिल जितेंद्र , अब्दुल, प्रदीप और दुर्गेश को औने पौने में बेचा था। चोरी की एक मोटरसाइकिल उसके पास ही रखी हुई थी । धीरेंद्र ने कुछ दिन पूर्व रायपुर के राजकुमार कॉलेज के पास से टीवीएस कंपनी का अपाचे मोटरसाइकिल चोरी किया था। जिसे उसने अपने पास रखा था।

इस बीच उसने ग्राम पोड़ी के जितेंद्र उर्फ विक्की सूर्यवंशी के पास एक पल्सर और एक एचएफ डीलक्स सहित बजाज प्लैटिना को मात्र ₹25,000 में बेचा था। तो वहीं खैरवार पारा पोड़ी के अब्दुल कलाम को एक प्लैटिना ₹5000 में बेच दिया था। गुड़ी में रहने वाले प्रदीप सूर्यवंशी को भी उसने एक सुपर स्प्लेंडर तथा एक यामाहा मोटरसाइकिल मात्र ₹10,000 बेच डाला। दुर्गेश कुमार को उसने दो स्प्लेंडर केवल ₹8000 बेच दिया ।जबकि एक अपाचे मोटरसाइकिल उसी के पास था। पुलिस ने धीरेंद्र टंडन की निशान देही पर चोरी के 9 मोटरसाइकिल बरामद किया है, जिनकी कीमत 2 लाख रुपए से भी अधिक है। इस मामले में मुख्य आरोपी धीरेंद्र टंडन के अलावा जितेंद्र उर्फ विक्की, अब्दुल कलाम, प्रदीप सूर्यवंशी और दुर्गेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के विवरण जारी किए हैं, जिनके मालिकों तक इन्हें पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है।
