
बिलासपुर।

शहर में एक बार फिर सरेराह गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में कुछ बदमाश किस्म के युवक दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ युवतियां भी मौके पर मौजूद थीं, जो मारपीट करने वालों का साथ देती दिखाई दीं। घटना रिवर व्यू क्षेत्र की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक पिटाई से अचेत होकर गिर पड़ा, लेकिन हमलावरों का जोश इतना था कि वह तब भी नहीं रुके।

शर्मनाक बात यह रही कि इस दौरान आसपास से कई लोग गुजरते रहे, पर किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई। कुछ लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे। घटना सामने आने के बाद शहरवासियों में नाराजगी देखने को मिली और सोशल मीडिया पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जाने लगे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल तालापारा निवासी नागेश बंजारे अपने तीन दोस्त और दो युवतियों के साथ बाइक पर घूमते हुए रिवर व्यू पहुंचा था। यह सभी मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, तभी वहां टिकरापारा निवासी लाला रजक भी अपने कुछ नशेड़ी दोस्तों के साथ पहुंच गया और लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने लगा। पहले तो इन छात्रों ने उन्हें ऐसा करने से रोका। जब वह नहीं माने तो फिर फिल्मी स्टाइल में फ्लाइंग किक लगाकर नशेड़ी बदमाशो की जमकर पिटाई कर दी। नशेड़ियों के शरीर में जरा भी दम नहीं था इसलिए इनमें से एक तो एक मुक्के में ही चित हो गया। दूसरे की भी हालत खराब रही। जिनकी पिटाई हो रही थी वे भी बदमाश किस्म के थे इसलिए लोगों ने उन्हें बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। इस घटना के बाद सभी वहां से भाग गए।
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस हरकत में आई और तत्काल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज किया। एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है और स्पष्ट किया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

विवाद से शुरू हुई मारपीट
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अपने मित्रों के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान रिवर व्यू के पास लाला राजक एवं संदीप कश्यप मोटरसाइकिल से आए और प्रार्थी व उसके दोस्तों के साथ अश्लील गाली-गलौज करने लगे। इस पर प्रार्थी के साथ उपस्थित नागेश बंजारे एवं उनके साथी विधि से संघर्षरत बालकों के बीच विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।
दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज
घटना के संबंध में लाला राजक की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने नागेश बंजारे एवं विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1265/25, धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं दूसरी ओर, सार्थी खरे की रिपोर्ट पर लाला राजक एवं संदीप कश्यप के विरुद्ध भी धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दोनों पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि मारपीट में शामिल दोनों पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। घटना में सम्मिलित दो युवक विधि से संघर्षरत बालक हैं, जिनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
घायल युवकों का इलाज कराया गया
मारपीट में शामिल युवकों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वे चलने में असमर्थ हो गए थे। पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और चिकित्सीय परीक्षण भी कराया।

पुलिस की सख्त चेतावनी
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि शहर में असामाजिक गतिविधियों और गुंडागर्दी करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा या हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी हो।
