

राजस्थान , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर देश भर में अटकलें जारी है। इसी दौरान पता चला है कि छत्तीसगढ़ में आगामी 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। हालांकि फिलहाल इस बात पर से भी पर्दा नहीं उठ पाया है कि छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता और आगामी मुख्यमंत्री कौन होगा ? इसे लेकर हालांकि तीन सदस्यीय केंद्रीय पर्यवेक्षक की टीम के नाम का ऐलान कर दिया है, जो 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और फिर 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मोहर लगेगी। इसके बाद 13 दिसंबर को नवनियुक्त मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शुक्रवार को जारी आदेश में जनजाति मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले अर्जुन मुंडा को भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक बनाया है। उनके साथ आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार को भी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
यह बन सकते हैं सीएम का चेहरा
छत्तीसगढ़ में भी कई नामो पर खूब चर्चा है, जिसमें रेणुका सिंह , डॉक्टर रमन सिंह, विष्णु देव साय, गोमती साय, ओपी चौधरी और अरुण साव के नाम शामिल है। इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और आरएसएस से जुड़े नेता डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सेना का नाम भी सीएम की रेस में शामिल हो गया है। हालांकि सीएम की कुर्सी किस्व मिलेगी यह फैसला सिर्फ नरेंद्र मोदी ने ही करना है।
